आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। बीएचयू के सेंट्रल लाइब्रेरी की खराब एसी को ठीक करने समेत कई मांगों को लेकर शुक्रवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। काफी संख्या में पहुंचे छात्रों ने सेंट्रल लाइब्रेरी के गेट पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए।
गेट बंद करने के कारण कर्मचारी अंदर बंद हो गए। वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे बीएचयू के अधिकारी छात्रों को मनाने में जुटे हुए हैं।
छात्रों का कहना था कि छह महीने से लाइब्रेरी की एसी खराब है, बिजली आदि की दुर्व्यवस्था है, नई किताबें भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में पढ़ाई करने में दिक्कतें उठानी पड़ रही है। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक शिथिलता के चलते एसी को अब तक ठीक नहीं कराया गया।
फिलहाल छात्रों को मनाने के लिए विभागीय अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं।