Site icon NewsLab24

Bihar Board 10th Result:  इस स्कूल का है बोलबाला, जहां के सभी टॉपर्स- जानें

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से 10वीं के जारी किए गए. रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी हुआ है.  रिजल्ट में जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों का बोलबाला है. 10th result 2019 के टॉप -10 छात्रों में टॉप -5 सिमुलतला के हैं.

टॉप 5 रैंक हासिल करने वाले सिमुलतला स्कूल के छात्र

पहला स्थान

सावन राज भारती 97.2 फीसदी मार्क्स

दूसरा स्थान

रौनित राज- 96.6 फीसदी अंक
तीसरा स्थान
प्रियांशु राज- 96.2 फीसदी

चौथा स्थान

आदर्श रंजन- 96 फीसदी अंक
आदित्य राय- 96 फीसदी अंक
प्रवीण प्रखर- 96 फीसदी अंक

पांचवा स्थान

हर्ष कुमार- 95.8 फीसदी अंक
वसंत कुमार- 95.8 फीसदी अंक

2018 में भी टॉपर देने में नंबर-1 रहा सिमुलतला आवासीय विद्यालय

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 में टॉप-10 में 23 विद्यार्थियों का नाम आया था जिसमें सबसे ज्यादा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 16 छात्रों ने टॉप किया था. इस बार भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने टॉप 18 की लिस्ट में 16 टॉपर दिए हैं. सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई ने पिछले कई सालों से टॉपर्स देने का रिकॉर्ड अपने नाम करता रहा है.

Exit mobile version