Site icon NewsLab24

बिहार: BSF के चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे CRPF के 9 अधिकारी

औरंगाबाद: गोह प्रखंड के सहरसा गांव में बीएसएफ के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. खबरों के मुताबिक हेलिकॉप्टर पर सवार होकर सीआरपीएफ के अधिकारी इलाके के भलुआही कैम्प जा रहे थे

इसी दौरान हेलीकॉप्टर में अचानक से तकनीकि खराबी आने की वजह से खेत में तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

इस हेलिकॉप्टर में सीआरपीएफ के एडीजी तथा आईजी समेत 9 लोग सवार थे जो कि लैंडिंग के बाद सुरक्षित हैं. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान इलाके के लोग भी सकते में पड़ गये.

हादसे में एडीजी और आईजी समेत 9 लोगों की जान जा सकती थी. वहीं, इस हादसे की जांच भी कराने के आदेश दे दिए गए हैं. घटना के बाद सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. अगर हेलीकॉप्टर क्रैश कर जाती तो 9 लोगों की जान चली जाती.

Exit mobile version