रायबरेली ऊंचाहार सहारा जीवन न्यूज़ खबर का असर दिनांक 28 मई 2018 को सुबह 4:00 बजे बिजली घर का ट्रांसफार्मर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से धू धू करके जल गया भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में जो कहा था कि 48 घंटे के अंदर जले हुए ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे व ऊँचाहार बिजली घर एक नमूना बन गया है जो कि 48 घंटे के अंदर या अभी 48 घंटे भी नहीं हुए हैं नया ट्रांसफार्मर ऊँचाहार बिजली घर में आ गया है जो अधिकारियों की मौजूदगी में क्रेनों की सहायता से बदला जा रहा है बिजली विभाग के जे ई लालमणि वर्मा तथा एसडियो शत्रुघ्न सिंह ने लोगों की समस्याओं को देखते हुए तथा भीषण गर्मी को देखते हुए तुरंत हरकत में आए और आनन फानन में जिले के अधिकारियों को सूचना दी और लखनऊ से नया ट्रांसफार्मर मंगवा कर दो दो क्रेनो की सहायता से ट्रांसफार्मर को यथावत रखा गया ऊँचाहार जे ई लालमणि वर्मा बहुत ही तेज व जुझारू किस्म के व्यक्ति हैं आई हुई समस्याओं को तुरंत सुनते हैं उनका निराकरण करते हैं मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हैं यथा संभव कार्यवाही करते हैं खुद पूरा स्टाफ लेकर चिलचिलाती धूप में खड़े होकर ट्रांसफार्मर को लगवा रहे हैं बिजली विभाग ऊँचाहार के बाबू श्री बलविंदर सिंह का भी इस ट्रांसफार्मर में सराहनीय योगदान रहा जे ई साहब का कहना है कि 24 घंटे चार्ज हो जाने के बाद इस ट्रांसफार्मर से सप्लाई सुचारु रुप से जनता को मिलने लगेगी। इस अवसर पर अजीत कुमार पांडे मनोज कुमार जसकरन राम आसरे रंजीत लाइनमैन मोनू गुप्ता संकटा प्रसाद आदि उपस्थित रहकर ट्रांसफार्मर बदलवाए