बीजेपी विधायक गिरफ्तार, बल्ले से की थी अधिकारी की पिटाई

इंदौर नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई करने का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी विधायक आकश विजयवर्गीय को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आकाश के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 294, 323 506, 147, 148 के तहत मामला दर्ज हुआ है.

बता दें कि आकाश विजयवर्गीय का मारपीट करते हुए एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में वह निगम अधिकारी से साथ मारपीट कर रहे हैं. यहां पर इंदौर के निगम अधिकारियों की टीम जर्जर मकानों को तोड़ने के लिए आई थी. लेकिन आकाश विजयवर्गीय उनपर ही बरस पड़े.आकाश क्रिकेट बैट लेकर अधिकारियों पर हमला करने पहुंच गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे. इतना ही नहीं समर्थकों ने भी निगम अधिकारियों के साथ मारपीट की.  

आवेदन, निवेदन और फिर दना दन  

आकाश विजयवर्गीय भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के महासचिव और दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं. वहीं इस पूरे मामले पर आकाश विजयवर्गीय को अफसोस नहीं है. आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, हम इस तरह भ्रष्टाचार और गुंडई को खत्म करेंगे. ‘आवेदन, निवेदन और फिर दना दन’ के तहत हम अब कार्रवाई करेंगे.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *