Site icon NewsLab24

BSNL का ‘Patanjali’ पैक: अनिलिमिटेड कॉल के साथ हर दिन 2 जीबी डेटा

योग गुरु बाबा रामदेव की Patanjali के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने ख़ास रीचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। सिम कार्ड लॉन्च करने के साथ ही इस साझेदारी में नए रीचार्ज पैक लॉन्च किए गए हैं। ये प्लान बाबा रामदेव की संस्था से संबद्ध भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, महिला प्रकोष्ठ, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा और स्वदेशी समृद्धि कार्ड धारकों के लिए होंगे। इनके लिए तीन रीचार्ज पैक – 144 रुपये, 792 रुपये और 1,584 रुपये वाले प्लान लॉन्च किए गए हैं। सभी प्लान यूज़र को 2 जीबी डेटा हर दिन देंगे। साथ ही शामिल रहेगी असीमित वॉयस कॉल। लेकिन तीनों प्लान की वैधता अलग-अलग है।

अब आते हैं प्लान पर। बीएसएनएल-पतंजलि का 144 रुपये वाला प्लान असीमित वॉयस कॉल का लाभ (मुंबई और दिल्ली सर्कल छोड़कर) देशभर में देगा। यूज़र को मिलेगा 2 जीबी डेटा हर दिन और 100 एसएमएस प्रतिदिन का लाभ। वैधता 30 दिन की होगी। 792 रुपये और 1,584 रुपये वाले प्लान समान लाभ के साथ क्रमश: 180 दिन और 365 दिन की वैधता लेकर आए हैं।

अब आते हैं मुकाबले पर। एयरटेल का हाल में लॉन्च हुआ प्लान यूज़र को 2 जीबी डेटा प्रतिदिन देता है। इसकी कीमत 449 रुपये है। यह प्लान 70 दिन तक यूज़र को कुल 140 जीबी डेटा देता है। रिलायंस Jio की बात करें तो कंपनी का 2 जीबी दैनिक डेटा वाला प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आता है। इसकी कीमत 448 रुपये है। साथ में यूज़र को मिलता है मायजियो ऐप का अतिरिक्त फायदा भी।

Exit mobile version