Site icon NewsLab24

BHU में असलहा सटा डिलिवरी बॉय से छीना रुपया और खाना

आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। बीएचयू में असलहा सटा डिलिवरी बॉय से रुपया और खाना छीनने का मामला सामने आया है। मामले में लंका पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस के अनुसार, मनीष कुमार सिंह सिगरा स्थित एक कंपनी में डिलिवरी बॉय की जॉब करते हैं।
शनिवार रात को बीएचयू  स्थित बिड़ला हास्टल से प्रशांत तिवारी नाम के शख्स ने खाने का ऑर्डर दिया। मनीष रात लगभग 10:30 बजे खाने की डिलीवरी करने बिड़ला हास्टल पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद मनीष ने प्रशांत से फोन पर सम्पर्क किया तो उसने फिजिक्स डिपार्टमेंट के पास बुलाया।
आरोप है कि फिजिक्स डिपार्टमेंट के पास पहुंचने पर गमछा से मुहं बांधे दो युवको ने मनीष पिटाई की और असलहा सटाकर 1860 रुपया और खाना छीन लिया। इसके बाद बदमाशो ने उसको गोली मारने की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया।
मनीष डरकर वापस आ गया और अपने मैनेजर के साथ साथ लंका पुलिस को घटना की जानकारी दी। लंका इंस्पेक्टर बीबी तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर  मामले की जांच की जा रही है।

 

Exit mobile version