Site icon NewsLab24

चीन: बीजिंग में अमेरिकी दूतावास के पास धमाका, एक गिरफ्तार

चीन की राजधानी बीजिंग में अमेरिकी दूतावास के पास बाहर धमाका हुआ है। अभी तक जान के  नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। बीजिंग म्युनिसिपल मोंगोलिया पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो ने अपने ऑफिशयल वेइबो एकाउंट पर कहा है कि एक 26 वर्षीय युवक ने दोपहर करीब एक बजे एक विस्फोटक डिवाइस को ब्लास्ट कर दिया। पुलिस ने बताया कि उस घायल शख्स की हालत स्थिर है और उसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

वहां की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक पुलिस ने एक महिला को पकड़ा है। उसने अपने ऊपर गैसोलिन का छिड़काव कर रखा था। ट्वीटर पर पोस्ट किए गए फोटो को देखकर ऐसा लगता है कि गुरुवार की दोपहर को नॉर्दर्न बीजिंग में घटनास्थल पर काफी मात्रा में धुआं निकल रहा है और पुलिस की गाड़ियां उसके चारों तरफ खड़ी है।

हालांकि, इस ब्लास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह की बातें हो रही हैं कुछ लोगों का कहना है कि यह ब्लास्ट अमेरिकी दूतावास के बाहर हुआ है, वहीं कुछ का कहना है कि यह भारतीय दूतावास के बाहर हुआ है। पुलिस ने अभी तक इस घटना के बारे में किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है।

Exit mobile version