कोलकाता के नील रत्न सरकार मेडिकल कॉलेज से शुरू हुआ बवाल अब देशभर में फैल चुका है. डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन और हड़ताल सोमवार को भी जारी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले देशभर के डॉक्टर सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल पर हैं.
देश के अस्पतालों में इमर्जेंसी, लेबर की सेवा छोड़ सभी सेवाएं आज ठप है. वहीं, बंगाल के डॉक्टर के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात कर अपनी मांगें रखी.
जिसके बाद सचिवालय में चल रही बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने सरकारी अस्पतालों में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ स्थापित करने के लिए डॉक्टरों के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
हड़ताली डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर को हर अस्पताल में नोडल ऑफिसर तैनात करने का निर्देश दिया।