वाराणसी: सामनेघाट के बालाजी कालोनीवासियों को बिजली विभाग ने तारों को अंडरग्राउंड करने के नाम पर मुसीबत में डाल दिया है, जिससे लोगों मे रोष व्याप्त हैं। बताया जा रहा है कि जगह-जगह गड्ढा खोदकर पंद्रह दिन से छोड़ दिया गया है। इसके चलते उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इससे नाराज कालोनीवासियों ने आंदोलन की चेतावनी दी हैं।
स्थानीय मोहन पाण्डेय ने बताया कि बिजली विभाग कालोनीवासियों को मुसीबत में डाल रही है। कहा कि शहर में तारों को अंडरग्राउंड किए जाने एवं अन्य वजहों से सड़कों और फुटपाथों को जगह-जगह खोदकर छोड़ दिया गया है, जिससे आवागमन की समस्या के साथ हादसों का भय बना हुआ है। उन्होंने संबंधित विभागों को चेताया कि यदि इस दुर्व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त नहीं किया जाता है तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।