नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस भारत में तेजी से फैल रहा है. यहां रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 873 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 775 लोगों का इलाज जारी है। 79 लोग ठीक हो गए हैं. वहीं 20 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 149 नए मामले सामने आए हैं.
उधर देश के कई हिस्सों में मजदूरों का पलायन चिंता का सबब बन गया है. मजदूर पैदल ही अपने परिवार के साथ गृह राज्य लौट रहे हैं. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है, जिसमें मांग की गई है कि कोर्ट प्रशासन को आदेश दे कि इन लोंगों को हर जगह शेल्टर होम में रखकर तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.