कोरोना: देश में रोज 25 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहे सक्रिय मरीज,दिल्ली में 20 हजार और महाराष्ट्र में 40 हजार से अधिक नए केस

कोरोना की भयावहता दिनोंदिन बढ़ रही है। देश में अब रोजाना 25 फीसदी की रफ्तार से कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। साप्ताहिक संक्रमण दर पांच फीसदी पार हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार पांच फीसदी या उससे अधिक संक्रमण दर होने पर हालात चिंताजनक माने जा सकते हैं।

दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटों के अंदर 20 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। देशभर में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन भी लगातार बढ़ता जा रहा है। देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के कुल 3,071 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,203 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं।(फाइल फोटो )