राज्य दर राज्य बढ़ रहे हैं कोरोना व ओमीक्रोन के केस

देश में ओमीक्रोन वैरिएंट और कोविड-19 के केसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक देश भर में ओमीक्रोन के 781 मामले मिल चुके हैं, जिसमें सबसे अधिक राजधानी दिल्ली में 238 केस सामने आए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजी रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65, तेलंगाना में 62, राजस्थान में 46, कर्नाटक और तमिलनाडु में 34-34 मामले मिले हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9195 केस दर्ज किए गए हैं।

इसको लेकर केंद्र सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। इस बीच यूपी की योगी सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों से 31 मार्च तक यूपी को कोरोना प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है।(फाइल फोटो)