वाराणसी: समाजवादी पार्टी के पार्षद दल और पूर्व पार्षदों ने 2 महीने का यात्रा भत्ता और पूर्व पार्षदों ने मार्च माह में खाते में आये 3750 रुपयों को कोरोना से लड़ने के लिए आने वाले मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स खरीदने के लिए देते हुए नगर आयुक्त से आग्रह किया अभी तत्काल से इस फंड का इस्तेमाल नगर निगम करें और जनमानस को इस महामारी से बचाव में मदद करे ।
पार्षद दल नेता कमल पटेल ने कहा समाजवादी पार्टी के पार्षदों ने स्वेच्छा से आज यह निर्णय लिया है कि 2 माह का यात्रा भत्ता 3000 रुपया प्रति पार्षद अपना नगर निगम को कोरोना से लड़ने में आने वाले मास्क, सेनेटाइजर, ग्लब्स खरीदने में देंगे । पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने भी मार्च महीने में ही नगर निगम निधि से यात्रा भत्ता के मिले 3750 रुपयों को नगर निगम को देने की घोषणा करते हुए बनारस के सभी सम्पन्न लोगों से आग्रह करते हुए इस महामारी का दंश झेल रहे आर्थिक कमजोरों के मदद को आगे आते हुए उनके खाने पीने की व्यवस्था करें ।
अपने यात्रा भत्ता को नगर निगम के माध्यम से खर्च के आग्रह करने वालों में कमल पटेल, वरुण सिंह, मनोज याद, हारून अंसारी, प्रशांत सिंह पिंकू, गोपाल यादव, राजेश पासी,सत्यप्रकाश सोनकर सोनू, मिथलेश साहनी, दूधनाथ राजभर , पूनम विश्वकर्मा,अंकिता यादव,भैयालाल यादव, शफीकुज्ज्मा अंसारी बाबू , एड0 जमाल अंसारी, सहित सभी समाजवादी पार्षदों ने अपनी सहमति के साथ इस विपत्ति में काशीवासियों के साथ लगे रहने का वादा किया ।