कोरोना वायरस : वाराणसी के कई होटलों को प्रशासन ने किया सील, 15 संचालकों पर FIR

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जारी एडवाइजरी की अनदेखी करना होटल संचालकों को पड़ा भारी। जिला प्रशासन ने छावनी क्षेत्र के सात होटलों को सीज कर दिया । जबकि 15 होटल संचालकों के खिलाफ लापरवाही को लेकर एफआइआर दर्ज की गई है।

मामले में क्षेत्राधिकारी कैंट मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि निजी होटलों को पहले ही निर्देशित किया गया था कि होटल संचालक सैनिटाइजररिंग करेंगे और साथ ही होटलों में रुकने वाले विदेशी पर्यटकों की सूचना तत्काल पुलिस और एलआईयू को सुनिश्चित कराएंगे ।

लेकिन होटलों संचालकों की इतनी बड़ी लापरवाही पाई गई है जिसके चलते होटलों पर त्वरित कार्रवाई की गई और 7 होटलों को सीज किया गया, जबकि 15 होटल के संचालकों पर एफआईआर दर्ज किया गया हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसके पश्चात भी होटल संचालक नियमों के विरुद्ध जाते हैं तो उनके ऊपर पुलिसिया कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *