आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भ गृह में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मंदिर प्रशासन की ओर से फिलहाल 31 मार्च तक यह रोक लगाई गई है। इसके साथ ही विदेशियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बाबा के गर्भगृह में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर आगामी सूचना तक रोक लगा दी गई है। गर्भगृह के बाहर से ही बाबा पर सीधे जल चढ़ाने की व्यवस्था की गई है।
वहीं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का हाथ पैर अच्छी तरह से धुलवाने और स्वच्छ तौलिये से पोछने का इंतजाम किया गया है। इसके लिए अलग से कर्मचारियों को तैनात किया गया है।