Site icon NewsLab24

कोरोना का कहर : IIT BHU ने दी छात्रों को घरों और हास्टलों में रहने की सलाह

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में मंगलवार को प्रशासनिक भवन में कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव और रोकथाम के उपायों के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने किया।

बैठक में कोरोना वायरस के फैलने से बचाव व रोकथाम के उपायों हेतु विस्तृत रूप में विचार-विमर्श एवं चर्चा की गई। बैठक में कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु कई निर्णय लिये गए जैसे कैफे कॉफी डे (सीसीडी) एवं संस्थान स्थित आईआईटी कैफेटेरिया को अगले आदेश तक बंद कर दिया जाए।

संस्थान छात्रावास में रहने वाले छात्रों को अपने घर जाने हेतु एवं यदि वे छात्रावास में ही रहते हैं तो उन्हें बाहर न जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए जिससे कि वे दूसरों से कम से कम संपर्क में आएं।

जो अपने घर चले गए हैं उन्हें अगले सूचना तक के लिए छात्रावास में वापस आने की अनुमति न दी जाए। सभी कर्मचारियों एवं छात्रों को मेस, पुस्तकालय, कैफेटेरिया, टी-स्टाल, अन्य भोजन स्टालों एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में समूह में एकत्रित न होने की सलाह दी जाए। इसके अतिरिक्त शोध छात्रों/एम.टेक छात्रों को अपना शोध कार्य ईमेल के माध्यम से अपने सुपरवाइजर से संपर्क करके किया जाए।

बैठक में अधिष्ठाता (अनुसंधान एवं विकास) प्रोफेसर राजीव प्रकाश, अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) प्रोफेसर बीएन राय, अधिष्ठाता (एकेडेमिक अफेयर्स) प्रोफेसर एसबी द्विवेदी, कुलसचिव डॉ. एसपी माथुर, सर सुंदरलाल अस्पताल, बीएचयू के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर एसके माथुर, अध्यक्ष संरक्षक परिषद प्रोफेसर एलपी सिंह, स्कूल ऑफ बायोमेडिकल के समन्वयक प्रोफेसर पीके रॉय, संयुक्त कुलसचिव प्रशासन राजन श्रीवास्तव, स्टूडेंट पार्लियामेंट के वाइस प्रेसीडेंट हर्षित चैधरी उपस्थित रहे।

Exit mobile version