Site icon NewsLab24

Coronavirus Updates: देश में अब तक 169 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 5865

नई दिल्‍ली: देश में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 591 नए मामले आए हैं और 20 लोगों की मौत हुई है।

इसी के साथ देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5865 हो गई है। जिसमें 478 लोग स्वस्थ हो गए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 169 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1135 हो गई है।

दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित के आंकड़ों जानें –

दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,517,095 पहुंच गई है, वहीं 88,441 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। दुनिया भर में इस बीमारी से अबतक 329,955 ठीक भी हुए है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई है। इटली में इस वायरस के चलते 17,669 लोग अपनी जान गंवा चुके है।

Exit mobile version