Site icon NewsLab24

दरोगा को दबिश देना पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी: गांव में भागे प्रेमी-प्रेमिका के दोस्त को पकड़ने पहुंची पुलिस को दबिश देना मंहगा पड़ गया। ग्रामीणों ने बंधक बनाकर जमकर पिटाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार लोहता थाना क्षेत्र के कन्हई सराय चौक में एक अभियुक्त की तलाश मे सादे कपड़े में एक दरोगा और तीन सिपाही कुछ अन्य लोगों के साथ पहुंचकर एक घर में घुस गए।

ग्रामीणों का कहना है कि दरोगा व उनके साथ आए सिपाहियों ने भागे प्रेमी-प्रेमिका के दोस्त के घर पर तलाशी ली। नहीं मिलने पर दरोगा ने दोस्त की मां एवं उनकी बहन की पिटाई की।

इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली वो भड़क उठे और पुलिसकर्मियों को अपराधी समझकर उन्हें एक रस्सी से खंभे में बांध दिया। इसके बाद मारपीट की। घटना की सूचना पाकर कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया।

पुलिस की तरफ से ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट करने और बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version