आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: लॉक डाउन के दौरान कई इलाकों से अधिक दाम पर सामग्री बेचे जाने की जानकारी मिलने पर सोमवार की सुबह डीएम और एसएसपी सादा कपड़ों में किराना और सब्जी की दुकानों पर सामान खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान कई दुकानदार डीएम-एसएसपी को पहचान नहीं पाए, और खाद्य वस्तुओं के तय रेट से ज्यादा कीमत बताने लगे। जिसपर 9 मुनाफाखोरों को मौके पर पकड़कर जेल भेजा दिया गया है।
पकड़े गए मुनाफाखोरों में राजेंद्र कुमार सोनकर पुत्र स्व. राम मोहन सोनकर (48) सिधवा घाट थाना जैतपुरा- ठेले पर फल की दुकान, सम्पूर्णानंद पुत्र ओलाराम (43) जियापुरा थाना चेतगंज – किराना की दुकान, सुनील कुमार सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह चेतगंज – सब्जी की दुकान, नीरज गुप्ता पुत्र स्व रमेश चंद्र गुप्ता चेतगंज- किराना की दुकान, बली कादरी पुत्र इम्तियाज कादरी चेतगंज वाराणसी- किराना की दुकान, गंगा कावेरी किराना की दुकान का मालिक थाना चेतगंज वाराणसी, मंगलम पूजा घर दुकान का मालिक थाना चेतगंज वाराणसी, सत्यम स्टोर दुकान का मालिक थाना चेतगंज वाराणसी, जगदम्बा स्टोर दुकान का मालिक थाना चेतगंज वाराणसी शामिल हैं।