आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: क्या आप किसी भी ऐसे बच्चे को जानते हैं या उसके संपर्क में हैं जो 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग का हो और कहीं पढ़ाई न कर रहा हो?, किसी ऐसे बच्चे को जानते हों जो कहीं काम करता हो, स्कूल से ड्राप आउट हो, जिसके माता पिता को टीकाकरण की ज्यादा जानकारी ना हो? तो मानवता हित में एक नेक कार्य करने का अवसर आपके सामने है। अपना व्यक्तिगत प्रयास करके एक-दो दिन के अंदर ही ऐसे बच्चे का किसी भी निकटवर्ती टीकाकरण केंद्र पर पहली डोज का टीका लगवाएं।
यह अपील की है जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने। उन्होंने कहा कि समय बहुत महत्वपूर्ण है। कहीं देर ना हो जाए। यह किसी की जिंदगी सुरक्षित करने का सवाल है। कोविड की तीसरी लहर पूरे देश मे तेजी से फैल रही है। अपने आसपास के बच्चों की जिंदगी को सुरक्षित करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। इसके लिए सब काम छोड़ कर पहले इसकी चिंता करें। 15 व 16 जनवरी को इसके लिए वाराणसी में अलग-अलग केंद्रों पर मेगा अभियान चलेगा। 14 जनवरी तक जो भी बच्चे बचेंगे उनका टीकाकरण 15 व 16 जनवरी को किया जाएगा। ऐसे में समाज का हर जिम्मेदार व्यक्ति यह प्रण ले कि 16 जनवरी तक उनकी जानकारी में कोई 15 से 18 वर्ष का ऐसा बच्चा पहली डोज से वंचित ना रहे। समाज का सुरक्षा चक्र टूटने ना पाए