ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने सारदा पोंजी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामलों की जांच के सिलसिले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को समन भेजा है।
सूत्रों के मुताबिक नलिनी को ईडी के कोलकाता कार्यालय में 20 जून को तलब किया गया है।
इससे पहले उन्हें सात मई को हाजिर होने के लिए समन भेजा गया था लेकिन उन्होंने इसे मद्रास हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।