कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सभी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारी काम करेंगे। वर्कफ्रॉम होम को बढ़ावा दिया जाएगा। संबंधित विभागाध्यक्ष और कंट्रोलिंग ऑफिसर अपने कार्यालय के स्टाफ का एक रोस्टर तैयार करेंगे, जिसके तहत प्रत्येक दिन 50 प्रतिशत कर्मचारी कार्यालय आएंगे। आधे कर्मचारी घर से कार्य करेंगे। नई व्यवस्था शनिवार से लागू होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शुक्रवार शाम विभागों में सर्कुलर जारी कर दिया है।
जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देख विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी सुरक्षा के मानक उपायों को विश्वविद्यालय में लागू कर दिया गया है। इसके तहत कार्यालयों में रोटेशन के अनुसार आधे कर्मचारी ही उपस्थित होकर काम करेंगे और आधे घर से कार्य करेंगे।