Site icon NewsLab24

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की छूट, नहीं बढ़ाया जाएगा सीजफायर : गृहमंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में लागू सीजफायर को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है। अब आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन फिर से शुरू किया जाएगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा है कि आतंकवादियों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को सभी जरूरी कदम उठाने की छूट है।

बता दें कि रमजान के चलते केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में एकतरफा युद्ध विराम की घोषणा की थी। हालांकि, इस दौरान घाटी में आतंकवादियों ने कई बार सुरक्षा बलों को निशाना बनाया था।

रमजान के महीने में ऑपरेशन बंद रखने के बाद सुरक्षा एजेंसियां दोहरी ताकत के साथ आतंकियों के सफाए में जुट जाएंगी। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महीने तक आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन बंद रहने के दौरान घाटी के सुरक्षा हालात की जानकारी दी। राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को बता दिया कि सुरक्षा एजेंसियां नए सिरे से ऑपरेशन ऑलआउट शुरू करना चाहती हैं। प्रधानमंत्री के साथ विचार–विमर्श के बाद हुए फैसले के बारे में राजनाथ सिंह ने एलान किया।

Exit mobile version