Site icon NewsLab24

MI की इनपुट पर सेना का फर्जी जवान गिरफ्तार, 50 लोगों से ठगी का आरोप

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी: मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) की इनपुट पर यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को सेना के एक फर्जी जवान को गिरफ्तार किया हैं। वह अपने को 39 जीटीसी में तैनात सेना का जवान बताकर बेरोजगारों से ठगी करता था। उसके पास से मोबाइल फोन, तीन रबर स्टैम्प, सेना की वर्दी और बैज बरामद हुआ हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान वाराणसी के राजघाट निवासी रवि यादव उर्फ रवि कुमार उर्फ ओम यादव के रुप में हुई। रवि के पिता बसंत इंटरमीडिएट कॉलेज में माली हैं। वह उन्हीं के साथ कॉलेज परिसर में बने आवास में रहता था।

मिलिट्री इंटेलिजेंस ने इसके बारे में एसटीएफ को इनपुट दिया था। इसके बाद एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि रवि ने करीब 50 युवाओं से 5 हजार से लेकर 60 हजार रुपए तक ठगी की है।

इसके उपर कैंट थाने में आईपीसी की धारा 420, 406 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज है। 2 साल पूर्व ऐसे ही मामले में ये असम की जेल में छह माह बंद था। छूटने के बाद फिर से सेना के नाम पर बेरोजगारों से ठगी शुरू कर दिया।

Exit mobile version