मजेदार खबर: हारने का शतक बनाना चाहता है आगरा का ये उम्मीदवार

आगरा : चुनाव कोई भी क्‍यों न हो, हर प्रत्‍याशी की इच्‍छा उसे जीतने की होती है और इसके लिए वे हर संभव कोशिश करते हैं. लेकिन कोई सिर्फ हारने के लिए चुनाव लड़े तो इसे क्‍या कहेंगे.

आगरा में ऐसे ही एक शख्‍स हसनूराम आंबेडकरी  हैं, जो 93 बार चुनाव लड़ चुके हैं और हर बार उन्‍हें हार ही मिली है. अब उनकी मंशा 100 बार चुनाव में हारकर रिकॉर्ड बनाने की है, जिसके लिए उनकी नजरें यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी टिकी हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा के खेरागढ़ कस्बे के नगला दूल्हा के निवासी हसनूराम आंबेडकरी ने पहला चुनाव 1985 में लड़ा था. उस समय एक पार्टी से उन्होंने टिकट की मांग की, तो उनका उपहास करके कहा गया कि तुझे तो एक भी वोट नहीं मिलेगा.

इस उपहास से दु:खी होकर हस्नुराम आंबेडकरी ने तब से चुनाव लड़ने को अपना जुनून बना लिया. 1985 से शुरू हुआ यह सिलसिला आज तक जारी है और वे छोटे बड़े 93 चुनाव लड़ चुके हैं.