दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारतों के ढहने की घटना के मुख्य आरोपी कासिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कासिम को बिसरख पुलिस ने तिगड़ी गोलचक्कर से गिरफ्तार किया है.
पुलिस इस मामले में 4 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि 24 अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है. हादसे की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया गया है.
बता दें कि 17 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे दो बहुमंजिला रिहायशी इमारतें गिरने से मरने वालों की संख्या 9 पहुंच चुकी है. इनमें से सात लोगों की पहचान हो चुकी है, जबकि दो अब भी अज्ञात हैं.
बचाव टीम ने नौवां शव बृहस्पतिवार दोपहर मलबे से निकाला है. उसकी पहचान फैजाबाद निवासी नौशाद अहमद के रूप में हुई है. सैकड़ों की संख्या में बचाव कर्मी अब भी मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटे हैं.
घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों ने आशंका जताई है कि मलबे में दबे लोगों की संख्या लगभग 40 तक हो सकती है. मामले में पुलिस अब तक पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.