Site icon NewsLab24

आतंकियों से लोहा लेते हिमाचल का सपूत शहीद, 2 दिन पहले था जन्‍मदिन

हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले के बंगाणा उपमंडल का सरोह निवासी 26 वर्षीय सैनिक अनिल कुमार जसवाल जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया. दो दिन पहले ही उनका जन्मदिन था. आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन में अनिल कुमार जसवाल भी शामिल था.

इस दौरान वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था. मंगलवार सुबह उसने जम्मू कश्मीर के सेना अस्‍पताल में दम तोड़ दिया. अनिल जेक रायफल में सिपाही पद पर तैनात थे. शहीद की शादी दो साल पहले ही हुई थी और बीते जनवरी महीने में बेटे का जन्म हुआ. शहीद अनिल कुमार छह साल पहले ही फौज में भर्ती हुए थे.

बताया जा रहा है शहीद दो सप्ताह पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटा था. उनकी शहादत के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है.  जानकारी के अनुसार सोमवार को दक्षिण कश्मीर के बडूरा (अनंतनाग) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच करीब 12 घंटे चली मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया.

इस दौरान एक मेजर समेत दो फौजी जवान शहीद हुए हैं। अनिल इस हमले में घायल हो गया था. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनका निधन हो गया.

Exit mobile version