Site icon NewsLab24

हुकूलगंज हत्याकांड का खुलासाः बीच बचाव में मारा गया व्यापारी, 6 गिरफ्तार

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के हुकूलगंज में शुक्रवार रात जूता व्यवसायी अरविंद कुमार की हत्या के मामले में कैंट पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार मामले का खुलासा किया।

पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में धुत युवक एक ट्राली चालक को पीट रहे थे जिसे देख  अरविन्द ने बीच बचाव किया जो हत्या की वजह बनी।

पकड़े गए आरोपियों में रवि कुमार,किशन हरिजन,सागर कुमार,राहुल कुमार,गौतम कुमार उर्फ बच्ची उर्फ चवन्नी सभी निवासी नई बस्ती हुकूलगंज व राकेश कुमार निवासी राजाबाजार बताया गया। 

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद। सभी आरोपियों को बावनबीघहा से शनिवार की रात्रि उस समय पकड़ा गया जब वह अन्यत्र भागने के फिराक में थे।

Exit mobile version