आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। भारतीय प्रौद्वौगिकी संस्थान बीएचयू के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजिनीरिंग विभाग में नेशनल सुपरकम्प्यूटिंग मिशन के तहत सुपरकंप्यूटिंग पर पाँच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 23 सितम्बर से 27 सितम्बर तक किया गया।
इस कार्यशाला के आयोजक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रवि शंकर सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में 30 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का उद्देश्य मिशन के तहत शिक्षकों और शोध छात्रों को सुपरकम्प्यूटिंग और उसके प्रयोग से अवगत कराना था। कार्यशाला के मुख्य वक्ता सी डैक , इंटेल और एनवीडिया से थे।
IIT BHU को नेशनल सुपरकम्प्यूटिंग मिशन के तहत परम शिवाय सुपर कंप्यूटर प्रदान किया गया है | इस कंप्यूटर को पूरी तरह से भारत में बनाया गया है। सुपर कंप्यूटर का प्रयोग जलवायु मॉडलिंग, मौसम की भविष्यवाणी, अंतरिक्ष इंजिनियरिंग, भूकंपीय विश्लेषण, वित्त आपदा सिमुलेशन और प्रबंधन, वृहद डाटा अनैलेटिक्स, सूचना संग्रह आदि क्षेत्रों में भी किया जा सकेगा।