Site icon NewsLab24

कानपुर : हैलट हॉस्पिटल में AC फेल, गर्मी से 5 मरीजों की मौत

कानपुर : भीषण गर्मी और उमस के बीच हैलट हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हुआ. अचानक आईसीयू में एसी सिस्टम फेल होने से पांच मरीजों की मौत हो गई. जिस समय एसी फेल हुआ, उस वक्त आईसीयू में चार बच्चों समेत 11 मरीज भर्ती थे. अस्पताल प्रशासन ने मौत की जांच के आदेश दे दिए हैं.

बताया जाता है कि जूनियर डॉक्टरों की शिकायत के बाद मरम्मत करने के लिए इंजीनियर आए तब पता चला कि एसी प्लांट की मोटरें फुंकने से कूलिंग फेल हो गई. ऐसे में अंदर हवा का कोई इंतजाम न होने से लगे कंप्यूटर और वेंटिलेटरों ने भी काम करना बंद कर दिया. इसके बाद बीते 24 घंटे में एक-एक करके पांच मरीजों की जान चली गई। मरने वालों में इंद्रपाल (75), गया प्रसाद (75), रसूल बख्श (55), मुरारी (56) व एक अन्य है.

अस्पताल प्रशासन ने नहीं मानी मौत

आईसीयू प्रभारी डॉ. सौरभ अग्रवाल का कहना है कि बीते 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत तो हुई है, मगर एसी प्लांट फेल होने से नहीं. तीन मरीजों की मौत हार्ट अटैक से जबकि दो मरीज काफी गंभीर थे. उन्हें देर रात न्यूरोसर्जरी आईसीयू में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही थी.

Exit mobile version