फाइल फोटो
कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार पर अस्थिरता का संकट उत्पन्न हो सकता है। मंत्री पद नहीं मिलने के कारण गठबंधन सरकार से कांग्रेस विधायक नाखुश दिखाई दे रहे है है। अगर विधायकों की इस नाराजगी को विराम नहीं मिला तो कुमारस्वामी सरकार अस्थिर हो सकती है।
राजनीतिक गलियारे में यह भी सुगबुगाहट है कि कुछ असंतुष्ट विधायक भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं। कुछ विधायक कांग्रेस छोड़ने का मन लगभग बना चुके हैं ।
राजनीतिक सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कर्नाटक में मंत्री न बनाए जाने से नाराज कई कांग्रेस विधायकों ने भविष्य की रणनीति बनाने के लिए बैठक की है। बुधवार को ही 15 दिन पुरानी एचडी कुमारस्वामी सरकार का विस्तार हुआ था, उसमें जदएस और कांग्रेस के 25 विधायकों को मंत्री बनाया गया था। कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से कांग्रेस के जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है, इस कारण नाराज है।