आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। लंका पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले 2 युवको को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी के 9,19,000 रूपये बरामद हुआ है।
पत्रकार वार्ता मेँ सीओ भेलूपुर सत्येन्द्र तिवारी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर लंका पुलिस टीम ने ट्रामा सेन्टर के पास छित्तुपुर से आ रहे दो व्यक्तियों को चेक किया, तो उनके पास से कुल 9,19,000 रूपये बरामद हुए।
कड़ाई से पूछताछ करने पर एक युवक ने अपना नाम रविश राय निवासी ग्राम सोहाब थाना नरही जिला बलिया एवं दूसरे ने निशांत राय निवासी ग्राम मोरथ थाना कुधनी जनपद कैमूर बिहार बताया और दोनों ने 22 अक्टूबर को नरेन्द्रा गेस्ट हाउस से 10 लाख रुपए चुराने कि बात कबूली।
रविश के बारे मे पुलिस ने बताया है कि ये बीएचयू का पूर्व छात्र भी रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी, उप निरीक्षक घनश्याम शुक्ला, उप निरीक्षक ईश्वर दयाल दूबे, कॉन्स्टेबल मुकेश चौहान, हेड कॉन्स्टेबल अतुल सिंह, कॉन्स्टेबल विनायक त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक शामिल रहे।