CCTV कैमरे में कैद बदमाशों तक नहीं पहुंच रही लंका पुलिस

आशुतोष त्रिपाठी

वाराणसी। चोरी की होने वाली वारदातों में शामिल बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी खुले घूम रहे हैं। पुलिस फुटेज मिलने के बाद भी बदमाशों को पकड़ना तो दूर उनकी पहचान तक करने में सफल नहीं हो पा रही है। लंका थाना क्षेत्र में हुई कई चोरी की घटनाओं में पुलिस की उदासीनता की पोल खुलकर सामने आई है।

दरअसल 17 अगस्त को लंका थाना क्षेत्र के अशोक पुरम कालोनी में रहने वाले व्यवसायी सुधीर गुप्ता के घर का ताला दिनदहाड़े तोड़ कर चोरों ने नकद सहित लाखों के कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त व्यवसायी सपरिवार रक्षबंधन के अवसर पर गांव गया था। चोरी की वारदात घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे से कैद हो गई। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराई, लेकिन पुलिस बदमाशों की पहचान तक नहीं कर पाई।

ऐसे ही दो सप्ताह पूर्व बीएचयू के पत्रकारिता विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. धीरेन्द्र राय के कमरे से लाखों की चोरी हुई। यहां भी सीसीटीवी फुटेज में चोर को चोरी करते देखा गया। पीड़ित असिस्टेंट प्रोफेसर ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराई, लेकिन पुलिस बदमाशों को पकड़ना तो दूर पहचान तक नहीं कर सकी।

इसी तरह के अन्य कई मामले है, जिनमें बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी लंका पुलिस की पकड़ से दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *