आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। बीएचयू के डॉक्टर पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी व गलत हरकत करने का गंभीर आरोप लगा हैं। एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि बीएचयू के डॉक्टर ने नौकरी दिलाने के नाम पर 9 लाख ठग लिए और मांगने पर उसके साथ गलत हरकत की।
दरअसल सुंदरपुर निवासी महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी माँ के इलाज के दौरान डॉक्टर जीएन खरे से उसका परिचय हुआ और व्यवहार बनने के बाद एक दिन डॉक्टर खरे ने महिला व उसके पति को बीएचयू में नौकरी लगाने का प्रलोभन दिया। पीड़िता ने बताया कि वह झांसे में आ गई और नौकरी दिलवाने के नाम नौ लाख रुपये दे दिए। महीनों बाद भी नौकरी न लगने पर पीड़िता ने रुपये मांगे लेकिन नहीं मिला।
आरोप है कि एक दिन अकेली जानकार डॉक्टर खरे पीड़िता के घर पहुंच गए और हाथ पकड़ कर कहा कि 9 लाख के चक्कर मे क्या पड़ी हो चलो तुम्हें 40-50 लाख का फ्लैट दिला दूं मेरे साथ रहो और गलत हरकत किया। फिलहाल पीड़िता ने इस मामले में लंका थाने से लेकर एसएसपी तक लिखित शिकायत की है, जिस पर लंका पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि आरोपों में कितनी सच्चाई है।