नई दिल्ली : लॉकडाउन के बीच शनिवार को दिल्ली के गाजीपुर में पलायन कर रहे लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। आलम यह है कि बस-ट्रेनें बंद होने की स्थिति पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करने के लिए लाखों की संख्या में निकल पड़े हैं। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग सख्त होने के चलते लोग बॉडर पर ही खड़े हैं और अपने घरों की ओर जाने का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं मामले की जानकारी मिलने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पहुंचे हैं। वह लोगों को दिल्ली से बाहर न जाने के लिए समझा रहे हैं। उनका कहना है कि आप लोग दिल्ली में ही रहें, आपको किसी चीज की कमी नहीं होने देंगे फिर भी भीड़ समझने को तैयार नहीं।