आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग (सामाजिक दूरी) ही सबसे बड़ा इलाज है, और सरकार की ओर से यही कोशिश भी है कि लोग घरों में रहें और लोगों से सामाजिक दूरी बनी रहे।
सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंकिंग सेवा की शुरुआत की गई है। इसके तहत किसी भी खाताधारक को अगर रुपये चाहिए तो बस एक फोन मिलाना होगा और पोस्टमैन उनके घर पैसा पहुंचाएगा।
कमिश्नर दीपक अग्रवाल बताया कि रुपये निकालने के लिए लोग बैंकों, डाकघरों एवं एटीएम पर भीड़ लगा रहे हैं। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। अब नकदी लोगों के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था हुई है। इसके लिए जरूरी है कि खाताधारकों का खाता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में खुला हो और उनका आधार संबंधित बैंक खाता से लिंक होना चाहिए।
नकदी भुगतान पाने के लिए लैंडलाइन या मोबाइल नंबर पर अपना नाम-पता और मोबाइल के साथ विवरण देना होगा। पोस्टमैन आपके घर पर पहुंच कर धनराशि दे देगा। इसमें एक बार में अधिकतम 10 हजार रुपए तक धनराशि की निकासी की जा सकती है। (फोटो-गूगल)
नकदी पाने के लिए इन नम्बरों पर करें संपर्क-
सहायक डाक निदेशक कार्यालय पोस्टमास्टर जनरल- 0542- 2504164 व 9572146902
प्रवर अधीक्षक डाकघर पूर्व मंडल – 0542- 2401810 व 9935823460
अधीक्षक डाकघर पश्चिम मंडल : 0542- 2509897 व 7905460454