Site icon NewsLab24

लॉकडाउन: 20 अप्रैल से ऑनलाइन खरीद सकेंगे ये सामान

नई दिल्ली: तीन मई तक ‘लॉकडाउन’ बढ़ाये जाने के दौरान सरकार 20 अप्रैल से कुछ राहत भी देने जा रही है। इसके बाद आप मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज लैपटॉप और स्टेशनरी की ऑनलाइन खरीदारी कर सकेंगे। सरकार ने अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इनकी बिक्री को मंजूरी दी है।

एक अधिकारी के मुताबिक, 20 अप्रैल से बिक्री शुरू होगी लेकिन कंपनियों की डिलीवरी वैन को आवाजाही के लिए प्रशासन की मंजूरी लेनी होगी। वहीं किराना और आवश्यक वस्तुओं की दुकानें पहले की तरह ही खुली रहेंगी। इन्हें बस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। (FILE PHOTO)

Exit mobile version