लखनऊ: होटल अग्निकांड में 6 मौतों के बाद जागा प्रशासन, 2 होटल सीज, मैनेजर गिरफ्तार

जवाहर यादव

लखनऊ: राजधानी के चारबाग स्थित एसएसजे इंटरनेशनल होटल और होटल विराट अग्निकांड में छह लोगों की मौत के बाद प्रशासन जागा. बुधवार दोपहर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने एसएसजे और विराट होटल को सीज कर दिया.

इन दोनों होटलों को सीज करने के बाद प्रशासन द्वारा आज कुल छह होटलों की तलाशी ली गई. जिसके बाद होटल मेघा और शक्ति लॉज को सीज कर एक मैनेजर अतीक अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया. चार अन्य होटलों में भी कमियां पाई गईं. लेकिन उनमें यात्रियों के ठहरे होने की वजह से सीज नहीं किया गया. गुरुवार को इन चार होटलों को सीज करने की कार्रवाई हो सकती है

दरअसल, मंगलवार को एसएसजे और विराट होटल में लगी भीषण आग में छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी, जबकि कई झुलस गए थे. इस मामले की जांच लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण को सौंपी गई है. इसकी के मद्देनजर प्रशासन  ने कार्रवाई तेज कर दी है. अब तमाम अवैध रूप से चल रहे होटल और लॉजो पर गाज गिरनी तय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *