Site icon NewsLab24

स्कूली बस से कुचलकर अधेड़ राजगीर की मौत : पुलिस को दुर्घटना करने वाली गाड़ी और ड्राइवर की तलाश, मरने वाले की शिनाख्त की कोशिश जारी

Varanasi : स्कूल बस से कुचलकर अधेड़ राजगीर की मौत हो गई। दुर्घटना मंगलवार को सिगरा-विद्यापीठ रोड पर हुई। SHO धनंजय पांडेय ने बताया कि लाश कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

दुर्घटना करने वाली स्कूली बस ट्रेस हो गई है। मरने वाले अधेड़ राजगीर के झोले से करनी-बसूली आदि औजार मिले हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दुर्घटना करने वाली बस आशा महाविद्यालय की थी।

Exit mobile version