रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एजीएम (Annual General Meeting) में जियो 2 फोन लॉन्च किया गया. यह जियो फोन वन का हाई मॉडल है. इसमें हॉरिजोंटल स्क्रीन मिलेगा. जियो फोन के दोनों मॉडल बाजार में मिलेंगे. इसे जियो फोन वन से थोड़ी ज्यादा सुविधाओं के साथ पेश किया गया है.
इसके अलावा एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को बताया कि पिछले 10 साल बेहतरीन रहे हैं. उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2018 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 20.6% बढ़कर 36,076 करोड़ रुपये रहा. उन्होंने बताया कि रिलायंस जियो के पास आज 22 करोड़ ग्राहक हैं और हर महीने 240 करोड़ GB से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल हो रहा है.
एजीएम में ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने जियो 2 फोन लॉन्च किया. यह फोन 15 अगस्त से उपलब्ध होगा. जियो 2 फोन के अलावा गीगा टीवी, सेटअप बॉक्स और गीगा राउटर भी लॉन्च किया गया