नगर निकाय चुनाव : वाराणसी पर टिकी सबकी निगाहें, शनिवार को सामने आएगा जनता का फैसला

मतगणना कराने को वाराणसी में तैयारियां पूरी
– वाराणसी नगर निगम को मिलेगा नया महापौर, 100 नये पार्षद
– 50 टेबल पर होगी 100 वार्डों की मतगणना
– पहाड़िया मंडी के राज्य भण्डारण कक्ष में मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
– 27 चक्रों में होगी वोटों की गिनती


रत्नेश राय
वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का नया महापौर कौन होगा और मिनी सदन में क्या बीजेपी को मेजॉर्टी मिल पाएगी। इसपर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं। शनिवार को वाराणसी के दो नगर निकायों में हुए चुनाव का रिजल्ट सामने आएगा। मतगणना की तैयारी वाराणसी प्रसाशन ने पूरी कर ली है। इसमें नगर निगम के 100 वार्डों की मतगणना शनिवार को 50 टेबल पर होगी। जहां महापौर व पार्षदों को मिले वोटों की गिनती पूरी की जाएगी। पहाड़िया मंडी के राज्य भण्डारण कक्ष में मतगणना के लिए इंतजामों को पुख्ता कर लिया गया है। सीसीटीवी से निगरानी के साथ ही सीविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। वहीं गंगापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षदों के चुनाव की गिनती राजातालाब तहसील में होगी। 

काशी के प्रथम नागरिक के भाग्य का फैसला बीते 4 मई को मतपेटिकाओं में बंद हो चुका है, अब सबकी निगाहें शनिवार होने वाले वोटों की गिनती पर टिकी हुई हैं। महापौर और पार्षदों के चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी और रुझान 11 बजे तक मिलने लगेगा। दोपहर बाद धीरे-धीरे परिणाम भी आने लगेगा। कुल 27 चक्रों में मतगणना होगी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का महापौर कौन होगा, इस पर जनता द्वारा लगाए गए मुहर पर निर्णय शनिवार को आएगा। वाराणसी के नगर निकाय चुनाव के रिजल्ट पर पूरे देश की निगाहें हैं। क्योंकि काशी का चुनावी रिजल्ट सियासी गलियारों में काफी अहमियत रखता है। योगी सरकार के विकास का बनारस मॉडल और कानून व्यवस्था पर लड़े गए चुनाव को जनता ने अपने नजरिए से देखकर 4 मई को जो अंक दिए थे, उसका रिजल्ट दूरगामी होगा। बीजेपी को ट्रिपल इंजन की सरकार के लिए महापौर की सीट को बरकरार रखने के साथ ही विकास के कामों को रफ़्तार देने लिए मिनी सदन में बहुमत रखना भी आवश्यक है। 2022 में हुए नए परिसीमन में नगर निगम में 87 गांव एवं नगर पालिका परिषद रामनगर तथा नगर पंचायत सुजाबाद डोमरी शामिल हो गए हैं। नए शहरी लोग चुनाव के परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। शनिवार को नगर निगम में 11 मेयर प्रत्याशी और 100  वार्ड के 637 पार्षदों के भाग्य का फ़ैसला हो जायेगा। 
वाराणसी नगर निगम चुनाव में कम वोट प्रतिशत ने प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा रखी है। वाराणसी में शहरी मतदाताओं से ज्यादा उत्साह ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं ने दिखया था। नगर निगम चुनाव में 16 लाख 7 हज़ार 905 मतदाताओं में से 6 लाख 49 हज़ार  915 मतदाताओं ने वोट डाला था। जो सिर्फ 40.42 प्रतिशत था। वही गंगापुर नगर पंचायत में 6 हज़ार 728 वोटों में से 5 हज़ार 284 मत पड़े थे। यहां का प्रतिशत 78.54 था।