Site icon NewsLab24

नई दिल्ली: मिड डे मील खाने से 26 से अधिक बच्‍चे बीमार

नई दिल्ली: नरेला इलाके में बाकनेर सरकारी स्कूल में मिड-डे मील (मध्याह्न भोजन) खाने से 26 से अधिक छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। सभी बच्चों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी बच्चों ने पेट दर्द की शिकायत की थी। अस्पताल के एक सीनियर डॉक्टर ने बताया कि सभी छात्रों की हालत स्थिर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की उम्मीद है।

वही एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ”मिड-डे-मील” खाने के बाद करीब 26 छात्रों की तबीयत बिगड़ जाने की हमें सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस  टीम मौके पर जांच के लिए भेज दी गई है।

मिड-डे-मील के बाकी बचे हुए खाने की जांच की जा रही है। साथ ही शिक्षकों और बच्‍चों से जानकारी ली जा रही है। बीमार हुए सभी बच्‍चे अलग-अलग कक्षाओं के हैं। ज्‍यादातर बच्‍चे आठवीं के हैं।

दूसरी घटना है…

मिड-डे मील खाने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने की यह हफ्ते भर के अंदर दूसरी घटना है। इससे पहले, पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर में दिल्ली सरकार के एक स्कूल में शनिवार को मिड-डे मील खाने के बाद दो छात्राएं बीमार हो गई थीं। (डेमो पीक)

Exit mobile version