फांसी टालने के लिए निर्भया के दोषियों का नया हथकंडा, लगाई अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में गुहार

नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप के तीन दोषियों ने फांसी की सजा टालने के लिए अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (International Court of Justice) में गुहार लगाई है. तीनों दोषियों अक्षय, पवन और विनय ने आईसीजे को पत्र लिखकर फांसी टालने की अपील की है. दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा है कि फांसी की सजा के खिलाफ दुनियाभर के विभिन्न संगठनों ने आईसीजे का दरवाजा खटखटाया है.

आपको बात दें कि इससे पहले निर्भया के दोषी कानूनी दांव-पेंच का सहारा लेकर तीन बार फांसी की तारीख टलवाने में सफल रहे थे. पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेद्र राणा ने डेथ वारंट जारी करते हुए कहा था कि दोषियों को 20 मार्च की सुबह 5.30 बजे फांसी दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *