कोरोना वायरस से हो रही मौतों से न्यूयॉर्क में हालात काबू से बाहर हो रहे हैं। दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले देश अमेरिका में शुक्रवार तक 19,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क से डराने वाली तस्वीरें मिली हैं। यहां हर रोज 600 से ज्यादा मौतें आम हैं। हालात ये हैं कि कब्रिस्तान भर चुके हैं और शवों को सामूहिक कब्रों में दफनाया जा रहा है।
न्यूयॉर्क शहर के कब्रिस्तान के निदेशक पी मर्मो ने कहा कि कब्रिस्तान में सामान्य दोनों की तुलना में तीन गुना ज्यादा शव आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह 11 सितंबर 2001 के जैसा हाल लग रहा है। शवों को रखने के लिए शवगृह में जगह कम पड़ गया है और फैसला किया गया है कि शवों को सामूहिक कब्रों में दफनाया जाएगा।