Site icon NewsLab24

JDU के पूर्व विधायक के भाई के घर NIA की छापेमारी, AK-47 बरामद- सूत्र

पटना: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज बिहार में सत्ताधारी जदयू के पूर्व विधायक सुनील पांडेय के छोटे भाई संतोष पांडेय के घर पर छापेमारी की और एक एके 47 बरामद किया है. लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है.

बता दें कि एनआईए यह छापेमारी मध्य प्रदेश की जबलपुर में स्थित सेना के आयुध डिपो से चुराई गईं एके-47 राइफलों के मामले में कर रही हैं. एनआईए अभी तक बिहार में 11 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है.

दरअसल, बिहार के मुंगेर में पिछले साल अगस्त में AK-47 राफइलें बरामद हुई थी. मुंगेर पुलिस को जांच में पता चला कि ये राइफल जबलपुर के आयुध डिपो से चोरी हुई राइफलों में से हैं. पुलिस को शक था कि इन राइफलों को माओवादियों को देने का प्लान था. अब इस मामले की जांच एनआईए कर रही है.

तीनों भाई के करीबियों के घर हो रही थी कार्रवाई

एनआईए की टीम ने एक साथ पटना, भोजपुर, आरा, बक्सर और डिहरी में ये छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस के सहयोग से तीनों भाईयों यानि सुनील पांडेय, हुलास पांडेय और संतोष पांडेय के करीबियों के घर भी छापेमारी जारी है.

Exit mobile version