आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी: लॉकडाउन के बीच गृहमंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ आज से दुकानें खोलने के आदेश दिए है। लेकिन इन शर्तों के साथ दुकानें खोलने पर दुकानदार असमंजस में है। दुकानें खोलने का फैसला केंद्र ने राज्य सरकार पर छोड़ा है।
यूपी के वाराणसी की बात करें तो यहां कोई रियायत नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने स्पष्ट किया है कि यहां लॉकडाउन के दौरान कोई ढील नहीं दी जाएगी ।
डीएम ने बताया कि वाराणसी में फिलहाल नई कैटेगिरी के दुकान खोलने का कोई आदेश नहीं है। आवश्यक सामग्री की जो दुकाने पहले से सुबह 10 बजे तक खुल रही हैं, सिर्फ वही दुकानें खुलेंगी। जब नई कैटेगरी की दुकानों को खुलने का निर्णय होगा, तो जनसामान्य को समय से अवगत करा दिया जाएगा।