भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 175 हुई, PM आज रात राष्ट्र को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में आज जानलेवा कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 175 पहुंच गई है. इन लोगों में 150 भारतीय और 25 विदेशी लोग शामिल हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 49 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं. देश में अभी कोरोना दूसरी स्टेज पर है.

किस राज्य में कितने संक्रमित- ताजा आंकड़े जानें-

कुल संक्रमित 175 भारतीय 150 विदेशी 25
राज्य कुल संख्या भारतीय विदेशी ठीक हुए
महाराष्ट्र 49 46 3 0
केरल 27 25 2 3
हरियाणा 17 3 14 0
दिल्ली 17 16 1 5
यूपी 19 18 1 4
कर्नाटक 15 15 0 0
राजस्थान 7 5 2 3
लद्दाख 8 8 0 0
तमिलनाडु 2 2 0 1
जम्मू-कश्मीर 4 4 0 0
पंजाब 1 1 0 0
तेलंगाना 6 4 2 1
आंध्र प्रदेश 2 2 0 0
ओडिशा 1 1 0 0
उत्तराखंड 1 1 0 0
पश्चिम बंगाल 1 1 0 0
चंडीगढ़ 1 1 0 0
पुड्डुचेरी 1 1 0 0
छत्तीसगढ़ 1 1 0 0

PM आज रात राष्ट्र को करेंगे संबोधित-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने हालात की समीक्षा के लिए बैठक भी बुलाई है. मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कोरोना के खिलाफ जंग में जी-जान से जुटे लोगों की जमकर सराहना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *