स्नातकोत्तर छात्रों के लिए संस्कार कार्यक्रम का आयोजन

वाराणसी:राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग के निर्देशानुसार राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं हॉस्पिटल में प्रधानाचार्य  एवं अधीक्षक प्रोफेसर शशि सिंह के निर्देशन में नव प्रवेशित एम.डी./एम.एस. बैच 2023-24 के छात्र-छात्राओं के लिए पी.जी. संस्कार एवं ट्रांजिशनल करिकुलम प्रोग्राम का आयोजन भगवान धन्वंतरि के पूजन के साथ की गयी।

इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. के. एन. द्विवेदी पूर्व संकायाध्यक्ष, आयुर्वेद संकाय , काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के स्वागत प्राचार्य द्वारा किया गया।

उद्घाटन सत्र के बाद आयुर्वेदिक प्रीटेस्ट और कॅम्पस टूर भी छात्र-छात्राओं को कराया गया | प्रो. के. एन. द्विवेदी ने आयुर्वेद के उत्तम शोध के विभिन्न आयामो पर चर्चा की और साथ ही सभी छात्रो को उज्वल भविष्य की कामना दी | प्राधनाचार्य एवं अधीक्षक प्रो. शशि सिंह ने अनुशासन मे रहकर शोध कार्य करने के लिए प्रेरित किया |

महाविद्यालय के स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार, प्रो. मनोज कुरील, डॉ पी एल संखुआ, डॉ मनोहर राम ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया। संचालन डॉ अंजना सक्सेना, डॉ. अंकित गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन डॉ विजय राय ने किया। 

सभी छात्रों का प्री टेस्ट लिया गया जिसका आयोजन डॉ रामनिहोर तपसी, डॉ रमेशकान्त दुबे, डॉ आशीष गरई, डॉ अजय कुमार द्वारा किया गया। महाविद्यालय परिसर का भ्रमण डॉ सारिका श्रीवास्तव, डॉ अनुभा श्रीवास्तव, डॉ जयशंकर, डॉ संजय प्रकाश द्वारा कराया गया। समस्त विभागाध्यक्षो की उपस्थिति के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ |