“पेरीफेरल वैस्कुलर डिजीज” पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन हुआ

वाराणसी: राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के धनवंतरी सभागार में बुधवार को वैस्कुलर डिजीज के बारे में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गाय।

व्याख्यान में  मुख्य वक्ता प्रोफेसर बाबूराम  त्रिपाठी ने पेरीफेरल वैस्कुलर डिजीज के इलाज में आयुर्वेद के चिकित्सकीय सिद्धांतो पर चर्चा की। इसका अन्य रोगों से तुलनात्मक वर्णन करते हुए चिकित्सा मे प्रयुक्त औषधियों के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर बाबूराम  त्रिपाठी का स्वागत प्राचार्य प्रोफेसर नीलम गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा मृगांक शेखर द्वारा किया गया और डा सुमन यादव द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी चिकित्सक, शिक्षक,स्नातकोत्तर तथा स्नातक छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।